सेना के सूत्रों ने बताया कि 100 महिला जवानों के पहले जत्थे की बहाली की प्रक्रिया जारी है तथा इनका प्रशिक्षण इस वर्ष दिसंबर में शुरू होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि महिला जवानों के प्रशिक्षण की अवधि भी पुरूष जवानों की ही तरह 61 हफ्तों की होगी।
सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री पुलिस में महिला सैनिकों की संख्या 1700 तक ले जाने की योजना है.
सूत्रों के मुताबिक अगर कभी मेडिकल या अन्य कारणों से महिला सैनिकों की संख्या में कमी आती है तो अगले साल होने वाली भर्ती में संख्या बढ़ाकर उसे स्थिर रखा जा सकता है.