सेना अधिकारी की मोटरग्लाइडर दुर्घटना में मौत

मेंगलुरू , कर्नाटक में मेंगलुरू के समीप रवीन्द्रनाथ टैगोर बीच पर सेना के एक अधिकारी मोटरग्लाइडर दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी मधुसूदन रेड्डी (56) शुक्रवार की शाम बीच पर गये थे। वह मोटरग्लाइडर से उड़ान भर रहे थे। उनके साथ ग्लाइडर प्रशिक्षक विद्याधर वैद्य भी थे। उड़ान के दौरान ग्लाइडर में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी और वह समुद्र में गिर गया।

इस बीच स्थानीय मछुआरे और विशेषज्ञ गोताखोर तत्काल हरकत में आए । उन्होंने विद्याधर को सकुशल बचा लिया , लेकिन श्री रेड्डी ग्लाइडर के अंदर फंस गये थे। गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद श्री रेड्डी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामना दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button