काबुल, अफगानिस्तान के उत्तरी आराम बागलान प्रांत में गुरुवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “अफगान वायु सेना (एएएफ) का एमडी-530 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 30 मिनट पर बागलान की राजधानी पुल-ए-खुमरी शहर के कपरक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के जवानों ने दुर्घटनास्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया है।”
उन्होंने अपने बयान में कहा, “एएएफ के दो पायलटों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तकनीकी दिक्कतों के कारण हुई है। मंत्रालय इसकी जांच के आदेश देगा।”
गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई में अफगान सेना का ब्लैक हॉक विमान दक्षिणी हेलमंद प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पांच अफगान राष्ट्रीय सेना के जवान घायल हो गए थे।