अर्नब गोस्वामी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नयी दिल्ली ,आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

श्री गोस्वामी ने मंगलवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। वर्ष 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में श्री गोस्वामी की जमानत याचिका महाराष्ट्र के सत्र न्यायालय में लंबित है लेकिन इस बीच गोस्वामी ने जमानत के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

इस मामले से जुड़े एक अधिवक्ता ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में पत्रकार की याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के भीतर होने की संभावना है। इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें इसके लिए सत्र न्यायालय का रुख करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button