Breaking News

आरोग्य सेतु एप ने बनाया एक नया रिकार्ड

नयी दिल्ली, आरोग्य सेतु एप ने एक नया रिकार्ड बनाया है।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी देने के लिये सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप दुनिया में सबसे अधिक डाउनलोड होनी वाली स्वास्थ्य सेवा एप बन गई है।

कांत ने ट्विटर पर कहा कि यह अप्रैल में दुनिया के शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए एप में से एक है। इसे चार मई तक करीब नौ करोड़ उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है।

केंद्र ने यह अनिवार्य कर दिया है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी इसका इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी। यह एप लोगों को उनके आसपास कोरोना संक्रमित के बारे में जानकारी देती है।