यूपी में इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
January 1, 2019
लखनऊ, यूपी में इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया।बुलंदशहर के स्याना बवाल कांड में इंस्पेक्टर को गोली मारने के आरोपी प्रशांत नट की गिरफ्तारी के बाद सोमवार देर रात पुलिस ने कलुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है। कलुआ पर इंस्पेक्टर के सिर में कुल्हाड़ी मारने का आरोप है। देर रात तक पुलिस कलुआ से पूछताछ कर रही थी।
तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी क्षेत्र में गोकशी के बाद हुई हिंसा में तत्कालीन कोतवाल सुबोध कुमार सिंह समेत चिंगरावठी के युवक सुमित की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले आरोपी प्रशांत नट समेत 29 लोगों को अब तक सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार हुए प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर को गोली मारने की बात कबूली थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि इंस्पेक्टर को गोली मारने से पूर्व कलुआ ने इंस्पेक्टर के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कल रात कलुआ को पुलिस ने दबोच लिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कलुआ को पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।