नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे होगा। अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे।आप नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज संवाददाताओं को बताया कि सुबह हुई पार्टी के विधायकों की बैठक में श्री केजरीवाल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सभी 62 विधायकों ने एक स्वर में नेता पद के लिए श्री केजरीवाल का समर्थन किया।श्री सिसोदिया ने दिल्ली की जनता से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए रामलीला मैदान पहुंचने का आग्रह किया।