आशा भोसले ने कहा,कोरोना से जीत कर मजबूती से वापसी करेगा मनोरंजन जगत

मुंबई,बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोंसले का कहना है कि मनोरंजन जगत कोरोना से उबरकर मजबूती के साथ वापसी करेगा।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। कोरोना के फैलने के साथ ही दुनिया भर में फिल्मों की रिलीज, संगीत कार्यक्रम और कन्सर्ट टल गए हैं या रद्द हो गए हैं।

आशा भोंसले ने कहा ,“हर उद्योग पर इस महामारी का असर पड़ेगा लेकिन मुझे लगता है कि मनोरंजन जगत मजबूती से वापसी करेगा । हम सभी को मनोरंजन प्रिय है और इतने लंबे समय घरों में रहने के बाद हम सिनेमा देखना या संगीत कार्यक्रमों में जाना चाहेंगे । आखिर इंसान सामाजिक प्राणी है।”

Related Articles

Back to top button