लखीमपुर-खीरी , उत्तर प्रदेश की लखीमपुर-खीरी पुलिस ने आज निघासन क्षेत्र में अवैध रुपये से असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और उनके बनाने की सामग्री आदि बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निघासन पुलिस ने सूचना के आधार पर पढुवा से लाहवडी रोड पर ग्राम तेलियार के निकट गन्ने के खेत मेें अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे दो बदमाशों सुजईकुण्डा निवासी भण्डारी उर्फ जगत नारायण और तेलियार निवासी राममिलन को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर एक रायफल 315 बोर, 05 तमंचे 315 बोर, एक बन्दूक 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस, तथा तीन अर्धनिर्मित तमंचे तथा उनके बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद किए गये। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।