लखनऊ में असलहा व मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से आज पुलिस ने असलहा व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से गांजा,चरस एवं हथियार बरामद किए।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर के थाना प्रभारी रत्नेश कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान सहारा ओवर ब्रिज के पास कार सवार तस्कर दो तस्करों उन्नाव निवासी कृपा नारायण कुशवाह उर्फ शेरु और लखनऊ निवासी शारुख हुसैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब पांच किलो गांजा और 47 ग्राम चरस तथा तीन हथियार ,50 कारतूस बरामद किए गये। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख तस्करों ने भागने की कोशिश की थी।

बरामद मादक पदार्थ और हथियारों की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि ये लोग पिछले 4-5 साल से इस धंधे में लिप्त हैं और बिहार से असलहा एवं मादक पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेचते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button