Breaking News

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में पूनिया ने जीता स्वर्ण , राणा को रजत

जियाम (चीन), भारत के बजरंग पुनिया ने यहां जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि प्रवीण राणा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने  एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप के 65 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान सयातबेक ओकसोव को 12-7 से हराया।

बजरंग के अलावा भारतीय पहलवान प्रवीण राणा ने रजत और सत्यव्रत कादियान ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

बजरंग ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वे रजत पदक जीतने में सफल रहे थे।

बजरंग एक समय बाउट में 2-5 से पीछे चल रहे थे, लेकिन भारतीय पहलवान ने शानदार वापसी की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बजरंग ने गोल्ड मेडल जीतने तक के सफर में अपने सभी मैच जीते।

बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के डिवोशन चार्ल्स फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था। उन्होंने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

79 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में ईरान के बहमन मोहम्मद तैमूरी ने भारतीय पहलवान प्रवीण राणा को 3-0 से हरा दिया। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत के एक और पहलवान सत्यव्रत कादियान ने 97 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। सत्यव्रत क्वार्टर फाइनल में हार गये थे, लेकिन उन्हें हराने वाले मंगोलियाई पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण सत्यव्रत को कांस्य पदक मुकाबले में उतरने का मौका मिला।

वहीं, 70 किग्रा वर्ग में रजनीश को हार का सामना करना पड़ा।

57 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार भी कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे। रवि ने रेपचेज में ताइपे के चिया सो लियू को 4-0 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई।