नयी दिल्ली, एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह 13 जून को ओस्लो चरण के दौरान पहली बार डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने यह जानकारी दी।
तेइस साल के शिवपाल ने पिछले महीने दोहा में एशियाई चैंपियनशिप में 86 . 23 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता था और सितंबर-अक्टूबर में कतर की राजधानी में ही होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। एएफआई ने ट्वीट किया, ‘‘भाला फेंक के खिलाड़ी शिवपाल सिंह 13 जून 2019 को आईएएएफ डाइमंड लीग के ओस्लो चरण में हिस्सा लेंगे।’’
एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं जिससे शिवपाल फिलहाल देश के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी हैं।शिवपाल पहली बार प्रतिष्ठित डाइमंड लीग सीरीज में हिस्सा लेंगे जो एक आमंत्रण टूर्नामेंट है। विदेश में ट्रेनिंग के लिए शिवपाल अन्य भाला फेंक खिलाड़ियों के साथ पोलैंड के स्पाला रवाना हो चुके हैं।