नयी दिल्ली, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह को उनके लिवर कैंसर के इलाज के लिए शनिवार शाम को एयर एम्बुलेंस से इंफाल से दिल्ली लाया गया।
देश में लॉकडाउन के कारण जब हवाई सेवाएं बंद हैं, तब एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपनी एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिये डिंको को इंफाल से दिल्ली पहुंचाया। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि हम अपने चैंपियन मुक्केबाज को दिल्ली ले आये हैं और उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया है।”
अजय सिंह ने कहा, “ स्पाइसजेट अपने राष्ट्रीय हीरो की मदद कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।” 41 वर्षीय मुक्केबाज के साथ उनकी पत्नी एनगंगोम बबई देवी भी इंफाल से उनके साथ आयी हैं।