विधानसभा भी आया कोरोना की चपेट में,एक कर्मचारी निकला संक्रमित

भोपाल, मध्यप्रदेश विधानसभा की रिपोर्टिंग शाखा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इस सूचना के बाद सचिवालय ने ऐहतियातन आवश्यक कदम उठाए।

रिपोर्टिंग शाखा के कर्मचारी का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। इस बीच इस सूचना के बाद रिपोर्टिंग शाखा के शेष चार पांच कर्मचारियों को ऐहतियातन क्वारेंटाइन कर दिया गया है। संबंधित कक्ष और आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज कराया जा रहा है।

विधानसभा सूत्रों के अनुसार जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और वहीं से उसके संक्रमित होने सूचना मिली है। विधानसभा सचिवालय ने इस सूचना के बाद आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button