विधानसभा चुनाव का परिणाम तय करेगा झारखंड का भविष्य – रघुवर दास
News85WebNovember 22, 2019
लातेहार, झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने आज कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव का परिणाम राज्य का भविष्य और उसके विकास की दिशा तय करेगा।
श्री दास ने लातेहार जिले के मनिका एवं लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच साल में झारखंड में जहां विकास की गति तेज हुई वहीं कानून का राज स्थापित हो पाया है। उन्होंने कहा कि लातेहारए पलामू और गढ़वा के कई इलाकों में नक्सलियों का जबरदस्त प्रभाव रहा लेकिन राज्य में उनके नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनने के बाद इन इलाकों में विकास की किरण पहुंची। इन इलाकों में सड़कों के जाल बिछाए गएए पुल.पुलियों का निर्माण कराया गया तथा प्रत्येक घर में बिजली और पानी उपलब्ध कराया गया।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक देश के सभी घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है वहीं झारखंड सरकार इस लक्ष्य को वर्ष 2022 तक हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य के 33 लाख घरों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ;पीएमएवाईद्ध के तहत पांच लाख से अधिक आवासों का निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 का विधानसभा चुनाव का परिणाम झारखंड का भविष्य और उसके विकास की दिशा तय करेगा।