कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार की शाम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आये अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कम से कम 86 लोगों की मौत हो गयी तथा हजारों लोग बेघर हो गये।
अम्फान ने राज्य के कई हिस्सों में कहर बरपाया। इसने अपने तेज आवेग में कई पुलों को बहा दिया और निचले इलाकों में तबाही मचा दी।
राजधानी कोलकाता शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आपूर्ति, ब्रॉडबैंड सेवायें और मोबाइल नेटवर्क भी इसके कारण बुरी तरह प्रभावित हुये हैं।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक पूरे शहर में 5000 से अधिक पेड़ उखरकर सड़कों पर गिर गये तथा कई बिजली के खंभे भी उखड़ गये। मैदान, लेक गार्डेन, गरियाहाट, गोल्फ ग्रीन, साल्ट लेक, दक्षिणी एवेन्यू और अन्य क्षेत्रों एवं इलाकों में पेड़ों के उखड़कर गिरने से सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया।
केएमसी प्रशासन बोर्ड के अध्यक्ष फिरहाद हकीम ने कहा, “अम्फान के कारण पांच हजार से अधिक पेड़ उखड़ गये तथा कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये। शहर ने इससे बड़ी आपदा कभी नहीं देखी।”