Breaking News

गैस विस्फोट के कारण इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दबे

वारसा , गैस विस्फोट के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दबे हुए हैं।

पोलैंड के सिलेसिया प्रांत में गैस विस्फोट के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दब गये।

आरएमएफ एफएम प्रसारक ने बताया कि इस इमारत में नौ लोग रहते थे लेकिन विस्फोट के समय उनमें से एक व्यक्ति

बाहर था। उसने बताया कि इमारत में मौजूद सभी आठ लोग मलबे में दबे हुए हैं।

अग्निशमन विभाग के करीब 100 कर्मियों को लोगों की तलाश में लगाया गया है।

कर्मचारी लोगों को निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ताकि उन्हें जिंदा निकाला जा सके।

लोगों की तलाश में श्वान दस्ते को भी लगाया गया है। राहत एवंं बचाव कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं।