सुरक्षा बलों की तरफ किये गए हवाई हमले में, कम से कम सात नागरिकों की मौत
September 10, 2019
काबुल, सुरक्षा बलों की तरफ किये गए हवाई हमले में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गयी है।
अफगानिस्तान के मैदान वरदक प्रांत में अमेरिकी सुरक्षा बलों की तरफ किये गए हवाई हमले में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गयी।
टोलो न्यूज़ एजेंसी के अनुसा,र हवाई हमला रविवार शाम को हुआ जब तंगी दरी गांव के निवासी अपने निजी वाहन से जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कतर में आतंकवादी संगठन तालिबान और अमेरिका के बीच शांति समझौते के लिए आखिरी दौर की बैठक चल रही है।
#air raids #civilians killed #security forces 2019-09-10