Breaking News

एक विस्फोट में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

काबुल, दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा आज सुबह हुआ जब सड़क किनारे यह बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

इस बम विस्फोट को लेकर न ही अफगानिस्तान अधिकारियों और न ही तालिबान इस्लामिक मूवमेंट ने अभी तक टिप्पणी की है। अफगानिस्तान सरकार शिष्टमंडल और तालिबान के बीच निरंतर कतर की राजधानी दोहा में वार्ता जारी है ताकि देश में लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त हो सके।

इस वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में अभी भी हिंसा जारी है और तालिबान देशभर में हमलों को अंजाम दे रहा है और कानून प्रवर्तन बल इस्लामिक समूह के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।