नयी दिल्ली , अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत
डोभाल के निवास पर विभिन्न धर्मों के गुरूओं की एक बैठक हुई।
बैठक में बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद , शिया धार्मिक नेता मौलाना कल्बे जवाद और स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित अनेक धर्मगुरूओं ने
हिस्सा लिया।
इस मौके पर धर्मगुरूओं ने देश में सांप्रदायिक सद्भाव की स्थिति पर चर्चा की और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे के महत्व पर बल दिया।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या विवाद पर न्यायालय के फैसले के मद्देनजर धार्मिक संगठनाें, राजनीतिक दलों और सरकार की ओर से लोगों से
पिछले कुछ दिनों से देश में शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। फैसले के बाद इसका असर भी देखने का मिला क्योंकि सभी पक्षों
और समाज के वर्गों ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का आमतौर पर स्वागत किया है।
Back to top button