सरकार में पिछड़ों पर हमला बढ़ा, योगी ने पिछड़े समाज को ठगा : कांग्रेस

लखनऊ , कांग्रेस  ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने पिछड़े समाज को ठगा है।  सरकार में पिछड़ो के ऊपर हमला बढ़ा है।कांग्रेस पार्टी द्वारा चलायी जा रही नदी अधिकार यात्रा का आज 17 वां दिन है।

उ0प्र0 कांगे्रस पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा समाज को ठगा है। योगी सरकार में पिछड़ो के ऊपर हमला बढ़ा है।

उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलायी जा रही नदी अधिकार यात्रा जो कि बसवार प्रयागराज से शुरू हुई थी आज उसने गाजीपुर जिले में प्रवेश किया। नदी अधिकार यात्रा का आज 17 वां दिन है। नदी अधिकार यात्रा  374 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर आज पड़ाव होगा। गाजीपुर में भारी संख्या में मौजूद निषाद समाज ने नदी अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया।

रोजाना दर्जनों निषाद बाहुल्य गांवों में नदी अधिकार यात्रा जनसम्पर्क करती है। प्रयागराज के बसवार से निकली नदी अािकार यात्रा बलिया के माझी घाट पर खत्म होगी। इस यात्रा में बसवार गांव, प्रयागराज के पीड़ित निषाद समुदाय के लोग भी शामिल हैं। निषाद गांवों में जाकर योगी सरकार के उत्पीड़न की कहानी बता रहे हैं।

वंदना निषाद ने कहा कि बसवार की घटना से रूह कांप जाती है, लाठीचार्ज में पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। वंदना निषादबसवार की घटना की प्रत्यक्षदर्शी हैं। वंदना निषाद ने कहा कि कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने निषाद समाज की पीड़ा को समझा है। समाज उनके साथ खड़ा होगा। वंदना निषाद ने कहा कि बसवार की न्यायिक जांच हो और दोषियों को सरकार सजा दे।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री देवेन्द्र निषाद ने कहा कि नदियों किनारे खेती करने का पहला हक निषादों का है। पूरे प्रदेश का निषाद समाज बसवार की घटना से आहत है और आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button