डीजीपी के काफिले पर हुआ हमला, पत्रकार पर भी पड़े पत्थर
December 13, 2019
गुवाहाटी, डीजीपी के काफिले पर हमला हुआ और घटना को कवर कर रहे पीटीआई के पत्रकार को भी पत्थर लगे।
असम के पुलिस प्रमुख भास्कर ज्योति महंत के काफिले पर पथराव किया गया।
यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का सामना कर रहे
शहर का दौरा कर रहे थे।
महंत का काफिला क्रिश्चियन बस्ती के पास गुवाहाटी-शिलांग रोड पर था, जहां यह हमला हुआ।
मौके पर मौजूद एवं घटना को कवर कर रहे पीटीआई के पत्रकार को भी पत्थर लगे।
काफिले में मौजूद कई वाहनों पर पथराव किया गया।
काफिले को कई बार रुकना पड़ा क्योंकि पूरे मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर रखा था।
उन्होंने सड़क पर लकड़ी और लोहे के बैरीकेड लगा रखे थे।
काफिले के वाहनों को जब क्रिश्चियन बस्ती इलाके में रोका गया और सुरक्षा कर्मी सड़क से अवरोधकों को हटाने जुटे थे
तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किए। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं लगी और कोई नुकसान नहीं हुआ।
Attack on DGP's convoy journalist also stoned 2019-12-13