लखनऊ, आज मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी को सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन, सिद्धार्थनगर ने अगस्त अभियान के नाम से अगस्त जनजागरण कार्यक्रम चलाया हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी को आज मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम ने अंगवस्त ओढ़ाकर तथा भारतरत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की बहुचर्चित पुस्तक ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम‘ की प्रति भी भेंट की।
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में गांधी जी के नेतृत्व में नेहरू, पटेल, राजेन्द्र बाबू के साथ मौलाना आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका थी। एक राजनेता के साथ वे प्रखर पत्रकार भी थे। वे कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष भी चुने गए थे। स्वतंत्र भारत में मौलाना आजाद शिक्षामंत्री बने थे।
बदरे आलम ने कहा कि अगस्त महीना संघर्ष और आजादी का महीना है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन, सिद्धार्थनगर ने अगस्त अभियान के नाम से जनजागरण कार्यक्रम चलाया हैं। इस अवसर पर सर्वश्री डाॅ0 राजपाल कश्यप एम.एल.सी., मधुकर त्रिवेदी, बेचई यादव, दिलीप पाठक, बृजेश पाण्डेय, अब्दुल वहीद, सुल्तान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।