ऑस्ट्रेलिया के टेनिस लीजेंड कूपर का निधन

मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया के टेनिस लीजेंड एश्ले कूपर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

कूपर ने अपने करियर में चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे। उन्होंने 1958 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन के ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे। वह टेनिस इतिहास के उन 11 खिलाड़ियों से एक हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते। उन्होंने 1957 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था।

कूपर ने अपने चारों ग्रैंड स्लेम खिताब फाइनल में हमवतन खिलाड़ियों को हराकर जीते थे। कूपर को 1991 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उन्होंने करियर में चार ग्रैंड स्लेम युगल खिताब भी जीते थे। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 1957 में डेविस कप भी जीता था।

Related Articles

Back to top button