ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी का पहला भारतीय कैंपस गुरुग्राम में शुरू, 2026 से होंगी क्लासेस

नई दिल्ली, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ने गुरुग्राम में अपने पहले भारतीय कैंपस की नींव रखी। 2026 में खुलने वाला यह कैंपस भारत में पहली बार VU Block Model® ऑफर करेगा।

विक्टोरिया यूनिवर्सिटी (VU) ने भारत में अपने पहले इंटरनेशनल कैंपस की शुरुआत करते हुए गुरुग्राम (दिल्ली-एनसीआर) में नींव-पत्थर रखा। यह कैंपस 2026 के मध्य तक खुलने की उम्मीद है और भारत का पहला ऐसा इंटरनेशनल कैंपस होगा जो पूरी तरह VU Block Model® पर आधारित पढ़ाई कराएगा।

क्या है VU Block Model®?

इस मॉडल में छात्र एक समय में सिर्फ एक विषय पढ़ते हैं, जो चार सप्ताह के छोटे ब्लॉक में पूरा होता है। कक्षाएँ वर्कशॉप-स्टाइल में होती हैं, जहाँ शिक्षक और छात्रों के बीच बेहतर इंटरैक्शन और सीखने का अवसर मिलता है।

यह मॉडल ऑस्ट्रेलिया में बेहद सफल है और 94% तक पास रेट देता है। विशेष रूप से पहली-पीढ़ी के छात्रों और वंचित वर्ग के लिए यह मॉडल बहुत उपयोगी साबित हुआ है। मलेशिया और श्रीलंका जैसे देशों में भी यह अपनाया गया है।

भारत में कैंपस खोलने का उद्देश्य

हर साल भारत में 1.7 मिलियन से ज्यादा छात्र 80% से अधिक अंक लाते हैं, लेकिन सीमित शिक्षण संस्थानों विदेश में पढ़ाई की महंगी फीस रहने और यात्रा की ऊँची लागत के कारण कई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। VU का नया कैंपस भारतीय छात्रों को सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा उपलब्ध कराएगा — बिना विदेश जाए।

कौन-कौन से कोर्स शुरू होंगे?

कैंपस के खुलते ही शुरुआत होगी—

बिजनेस

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)

रिसर्च आधारित ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कार्यक्रमों से।

कैंपस डिजाइन

यह कैंपस मेलबर्न के VU City Tower जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर डिजाइन किया जा रहा है।

शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ा कदम

नए कैंपस की नींव रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक पहल को भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ा कदम बताया।

जूलियन हिल, फेडरल असिस्टेंट मिनिस्टर (ऑस्ट्रेलिया) ने कहा, “विक्टोरिया यूनिवर्सिटी अपने अनूठे VU Block Model® के लिए जानी जाती है। गुरुग्राम कैंपस भारतीय छात्रों को बेहतर, आधुनिक और व्यावहारिक शिक्षा का अनुभव देगा।”

स्टीव ब्रैक्स, चांसलर, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ने कहा, “यह कैंपस भारतीय छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलेगा। हमारी शिक्षण पद्धति समावेशी है और वास्तविक उद्योग जरूरतों के अनुसार तैयार की गई है।”

प्रो. एडम शूमेकर, वाइस-चांसलर, वीयू ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत के छात्रों को विश्व-स्तरीय शिक्षा देना है—वह भी सस्ती लागत में और बिना विदेश गए। यह साझेदारी भविष्य की पीढ़ियों के लिए परिवर्तन लाएगी।”

  1. क्यों खास है यह कैंपस?

भारत में पहली बार मिलेगा VU Block Model®

छात्रों के लिए सस्ती, उद्योग-आधारित और नई पीढ़ी की पढ़ाई

विदेश गए बिना ऑस्ट्रेलियाई स्तर की शिक्षा

बेहतर सीखने का अनुभव और अधिक सफलता दर

Related Articles

Back to top button