सात फरवरी से शुरू होगा ऑटो एक्सपो

लखनऊ,  देश में ऑटोमोटिव उद्योग का सबसे बड़ा द्विवार्षिक आयोजन आटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में सात से 12 फरवरी के बीच आयोजित होगा।

एसआईएएम ट्रेड फेयर ग्रुप के उपाध्यक्ष संजीव हांडा ने पत्रकारों को बताया कि ऑटो एक्सपो नई एमिशन टेक्नोलॉजी उत्पादों और अधिक सख्त सुरक्षा मानकों से युक्त वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। ऑटो शो भारतीय ऑटो उद्योग के भविष्यगामी परिप्रेक्ष्य को ही प्रस्तुत नहीं करेगा बल्कि बीएस.6 नियमों को अपनाने के लिये भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग की तैयारी भी प्रदर्शित करेगा।

उन्होने बताया कि एक्सपो में कई नये प्रदर्शक भी होंगे जिसमें कई स्टार्ट अप्स भी शामिल हैं जो कि हरित परिवहन में अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं। एक्सपो में नए वाहनों के प्रदर्शन के अलावा विभिन्न श्रेणियों में 60 नए उत्पादों को लॉन्च किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button