कोरोना वायरस के मद्देजनर जागकरूकता अभियान शुरू

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तेजी से बढ़ने कोरोना वायरस के मद्देजनर रविवार को जिला प्रशासन की ओर से 10 प्रचार वाहनों के जरिये जागकरूकता अभियान शुरू किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करने के लिए रविवार को 10 प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू किया गया। अपर जिला मजिस्ट्रेट बी सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी बी सिंह ने वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होने बताया कि प्रचार वाहन की मदद से शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के रक्षण एवं उससे बचाव के लिए बरते जाने वाले एहतियाती उपायों को ऑडियो सिस्टम के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button