नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में अयोध्या विवाद की सुनवाई बुधवार को 40वें दिन भी जारी है और मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने इस बात के पुख्ता संकेत दे दिए हैं कि आज ही यह सुनवाई पूरी हो जाएगी।
पांच सदस्यीय संविधान पीठ की अगुवाई करते हुए न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो चुका। सुनवाई आज शाम पांच बजे ही खत्म हो जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश ने यह बात उस समय कही जब सुनवाई के दौरान एक वकील ने अतिरिक्त समय मांगा।
न्यायमूर्ति गोगोई ने स्पष्ट कर दिया कि आज शाम पांच बजे अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म हो जाएगी। एक अन्य वकील ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की तो उन्होंने अपील खारिज कर दी।