जैसलमेर, राजस्थान में आयुर्वेदिक विभाग को उपनिदेशक से हजारों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि होने पर आयुर्वेदिक विभाग में टेप की कार्यवाही की योजना बनाई।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार शाम को जैसलमेर में आयुर्वेदिक विभाग को उपनिदेशक विष्णुकांत को एक व्यक्ति से चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस उपमहानिरीक्षक विष्णुकांत ने बताया कि मदन लाल माली निवासी गांव देवा ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई की कि आयुर्वेदिक विभाग में उसकी गाड़ी लगी हुई हैं गाड़ी का बिल पारित करने के एवज में आयुर्वेदिक के उप निदेशक रोशन लाल शर्मा चार हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि होने पर आयुर्वेदिक विभाग में टेप की कार्यवाही की योजना बनाई।
ब्यूरो टीम ने आज परिवादी मदनलाल से चार हजार रूपए लेते उपनिदेशक विष्णुकांत को गिरफ्तार किया। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।