रामपुर, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां लगभग दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार को रामपुर पहुंचे
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां लगभग दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार को रामपुर पहुंचे,
जहां वह पत्नी तंजीन फातिमा के नामांकन के समय उनके साथ रहे.
तंजीन रामपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रही हैं.
तंजीन फातिमा रामपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं हैं.
इस सीट से उनके पति आजम नौ बार विधायक रहे हैं.
पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…
अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी
तंजीन राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन उनका कार्यकाल अगले साल नवंबर में पूरा हो जाएगा.
एसआईटी उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रहा है.
आजम ने महिला पुलिस थाने जाकर एसआईटी के अधिकारी दिनेश गौर के सामने अपना स्पष्टीकरण दिया.
उस दौरान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम उनके साथ थे.
इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म….
ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर…..
एसआईटी ने आजम को नोटिस जारी कर उन्हें 30 सितंबर तक पेश होने को कहा था.
आजम इस समय 84 मामलों में नामजद हैं.
उनके खिलाफ मामले जमीन हड़पने, जबरन कब्जा, किताबों, मूर्तियों, भैंस और बकरी की चोरी व फर्जीवाड़े से
संबंधित हैं.