लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान को भू माफिया घोषित कर दिया गया है.
जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खान को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है.
रामपुर के जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं.
पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा का कहना है कि आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना तीन सदस्यीय स्पेशल टीम करेगी.
विवेचना पूरी तरह निष्पक्ष होगी.
जो लोग अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज है उनका ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है.
आजम खान का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है.
उप जिला अधिकारी की ओर से आजम का नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया गया है.
आजम खान के खिलाफ एक सप्ताह के दौरान जमीन कब्जाने के 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
इनमें एक मुकदमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया, जिसमें कहा गया है कि आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है.
इन सभी किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खान ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है.
तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खान ने उन्हें डराया धमकाया.
हवालात में बंद किया और चरस व स्मैक में जेल भेजने की धमकी दी.
इसी कारण उन्होंने शुरू में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई.