आजम खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर मुसलमानों को डेयरी का बिजनेस नहीं करने की सलाह दी और मुसलमानों से अपील करते कहा ‘जो भी मुस्लिम डेयरी का बिजनेस करते हैं और गायों की खरीद-फरोख्त करते हैं वो अपनी अगली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए इसे बंद कर दें। उन्होंने कहा कि इस समय कुछ राजनीतिक लोग कह रहे हैं कि गाय को छूने पर भी अंजाम भुगतना होगा, इसलिए सभी मुसलमानों को डेयरी बिजनेस से दूर हो जाना चाहिए।
भाजपा नेता विनय कटियार ने राजस्थान के अलवर जिले में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर कहा था, ‘मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें क्योंकि यह देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है।