आजम खान ने कहा, घोषित से अघोषित इमेरजेंसी ज्यादा खतरनाक…
July 4, 2018
रामपुर,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया है. आजम खान ने कहा घोषित से अघोषित इमेरजेंसी ज्यादा खतरनाक है.
आजम खान ने कहा कि सरकार ने अभी आधी बात की है. उन्होंने कहा कि अगर ड्रेस कोड लागू न हुआ और मदरसों ने लागू नहीं किया तो सजा क्या होगी? उनका कहना था कि क्या इस परिस्थिति में मदरसा बुल्डोज कर दिया जाएगा या टीचर्स पर तेजाब डाला जाएगा. आजम खान ने कहा कि ड्रेस कोड को न मानने वालों को सजा क्या मिलेगी यह भी साथ-साथ बता दिया होता तो ज्यादा अच्छी बात होती.
संपादक की हत्या के अगले दिन अखबार निकालने का साहस दिखाने पर प्रेस परिषद ने कहा…?
उन्होंने मदरसों में योगी सरकार द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने पर कहा कि ‘साहब’ जो चाहे करें. अगर वो ऐसा न करें तो क्या होगा ये भी बताए. उन्होंने कहा कि सरकार को हर जुर्म की सजा भी घोषित कर देना चाहिए, ताकि एक बार फिर बहस में यह बात आ जाए कि इंदिरा गांधी की इमरजेंसी क्या थी और नरेंद्र मोदी की इमरजेंसी क्या है. आज़म खान ने कहा कि इंदिरा गांधी की इमरजेंसी घोषित थी. नरेंद्र मोदी की अघोषित है. घोषित से अघोषित इमेरजेंसी ज्यादा खतरनाक है.