लखनऊ,अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पीएम मोदी के फिटनेस विडियो को राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और राइफलमैन औरंगजेब की हत्या से जोड़ते हुए हमला बोला है.
आजम खान ने पीएम मोदी के फिटनेस पर तंज कसते हुए हुए कहा कि आज बादशाह तो फीट हैं लेकिन देश अनफिट है.आजम खान ने जवान और पत्रकार की हत्या पर दुख जताते हुए कहा सेना के जवान की हत्या, पत्रकार की हत्या, ईमानदार की हत्या, मजदूर की हत्या, छात्रा की हत्या सब पीछे रह गए. पहले फिटनेस टेस्ट करिए… उधर जवान मारे जा रहे थे और देश के प्रधानमंत्री दंड-बैठक लगा रहे थे. प्रधानमंत्री फिट है और देश अनफिट है.