विवाह ना करने वालों को लेकर बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान
November 5, 2018
हरिद्वार, योगगुरु बाबा रामदेव ने विवाह ना करने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पतंजलि योगपीठ फेस 2 में आयोजित ज्ञान कुंभ के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में वक्ताओं ने उच्च शिक्षा और भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपने विचार रखें।
बाबा रामदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस देश में जो हमारी तरह विवाह ना करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए।’ उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘पुरातन काल में जनसंख्या कम थी तो वेदों में तो 10-10 संतानें पैदा करने तक कहा गया है। अब जिसके सामर्थ्य हो, कर लेना। 1-2 उनमें से हमें दे देना। अब तो वैसे ही 125 करोड़ से ज्यादा देश की आबादी है।’
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि अगर कोई विवाह करे भी तो 2 से ज्यादा संतान पैदा न करें। दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर उसका वोटिंग अधिकार ले लेना चाहिए।उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर कोई प्रज्ञावान पुरुष है या स्त्री है, अगर वह विवेकशील और पूर्ण जागृत आत्मा हो तो वह एक ही हजारों, लाखों, करोड़ों पर भारी पड़ता है, यह भारती ज्ञान परंपरा है।’
हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय ‘ज्ञानकुंभ’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया गया है।शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये।