लखनऊ, योग गुरू बाबा रामदेव ने सहारनपुर में पंतजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होने किसानों के आंदोलन को लेकर अपने विचार रखे।
योग गुरू बाबा रामदेव ने सहारनपुर में आज कहा कि वह चाहते हैं कि नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ केंद्र सरकार नरम रूख के साथ बातचीत करे और समस्या का समाधान निकालकर आंदोलन को समाप्त कराए।
पंतजलि के मेगा स्टोर का उद्घाटन करने आए बाबा रामदेव ने कहा कि किसानों को नरम रूख दिखाते हुए सरकार के साथ समझौता करना चाहिए और किसानों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सरकार की किसान समर्थक नीतियां भी प्रभावित ना होने पाए और उनकी समस्या भी हल हो जाए। दोनों पक्षों को सूझबूझ से और अपनी जिद्द छोड़कर समझौते का रास्ता अपनाना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पंतजलि स्टोर के संचालक विवेक गुप्ता, महापौर संजीव वालिया] महानगराध्यक्ष राकेश जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने बाबा रामदेव से मांग की कि वे सहारनपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए, इससे सहारनपुर के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।