‘बौद्धिक आतंकवादी’ बताने पर, बाबा रामदेव का फूंका गया पुतला

गाजियाबाद, डॉ. आंबेडकर मिशन के सदस्यों ने शनिवार को बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायियों के खिलाफ कथित अनुचित टिप्पणी के लिए बाबा रामदेव का पुतला फूंका ।

अपने संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक संत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग की । रामदेव ने कुछ दिन पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों को ‘बौद्धिक आतंकवादी’ बताया था।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए संत ने कहा कि रामेदव एक कारोबारी हैं, जो भारतीय लोगों को मूर्ख बना रहे हैं । संत ने कहा कि हमारे पूर्वज देशभक्त थे और दलितों को राष्ट्रभक्ति के लिए रामदेव के किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है । उन्होंने भविष्य में रामदेव को सावधान रहने और ऐसे बयान नहीं देने के लिए आगाह किया।

Related Articles

Back to top button