जयपुर, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
श्री पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बाबा साहेब ने एक ऐसे समाज की कल्पना की जहाँ कमजोर एवं पिछड़े वर्ग, किसान, मजदूर और महिलाओं को समान अधिकार एवं सम्मान मिले।
संविधान निर्माण में उनके योगदान एवं दलित समाज के उत्थान के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यों को सदैव किया जाता रहेगा।