यूपी में पैदा हुई ये अद्भुत बच्ची…..

लखनऊ, जन्‍माष्‍टमी के दिन पैदा हुई अद्भुत बच्‍ची कौतूहल बनी रही। चार हाथ पैर की नवजात बच्‍ची को देवी का अवतार मान उसकी पूजा शुरू कर दी। वहीं, बच्‍ची के पिता हैरान है। डॉक्‍टर के मुताबिक, जच्चास्थिति सामान्य होने पर उसको घर भेज दिया गया। नवजात भी सामान्य स्थिति में है।

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

मामला कोतवाली देहात के बरसड़ा गांव का है। यहां के निवासी अभयराज की पत्‍नी नीलम देवी (26) ने शुक्रवार दोपहर दो बजे सामान्य प्रसव से घर पर ही अद्भुत बालिका को जन्म दिया। बच्‍ची के चार हाथ व चार पैर होने से उसको देखने को लोगों की भीड़ जमा होने लगी। कुछ लोगों ने तो बच्ची को देवी स्‍वरूप मानकर उसकी पूजा शुरू कर दी। वहीं, अद्भुत बालिका के जन्‍म से हैरान पिता ने 108 नंबर पर फोन कर सूचना दी तो मौके पर पहुंची एंबुलेस से सीएचसी ले जाया गया। जच्चा की हालत सामान्य होने पर उसको घर भेज दिया व अद्भुत नवजात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

डॉक्टरों के अनुसार, विज्ञान की भाषा में इसको कंज्वाइंड ट्विन्स कहा जाता है। जिसमें एक से अधिक अविकसित भ्रूण जुड़े होते हैं। यह एक कंजेटियल डिसऑर्डर है। इस स्थिति में एक से अधिक दो या तीन भ्रूण जो किसी कारणवश अलग नहीं हो सके हैं, एक साथ जुड़कर नये तरह के शरीर की संरचना बना देते हैं।

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

वहीं, प्रसूता के बहनोई राजेश कुमार ने बताया कि नीलम अपने पति अभयराज के साथ गुजरात के सूरत में रहती थी। तीन महीने पहले वह गांव आए हैं। अल्ट्रासाउंड गुजरात में कराए थे। आज दोपहर बाद घर पर ही सामान्य प्रसव हुआ है। उसके बाद अद्भुत बालिका का जन्‍म हुआ। चौदह महीने पहले पहले प्रसव से सीएचसी भदैया में एक बालक का जन्म हुआ था।

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….

द कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर….

महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. उर्मिला चौधरी ने बताया कि सिर्फ बच्चे को अस्पताल लाया गया था। प्रसव घर पर कराया गया था। परीक्षण के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बच्चे को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया जा रहा था, लेकिन उसके घरवालों ने मना कर दिया और नाल कटवाने के बाद उसे घर लेकर चले गए।

इन सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिला बड़ा तोहफा…..

Related Articles

Back to top button