नई दिल्ली,आज के समय में अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए माता-पिता तरह-तरह की तकनीक का सहारा ले रहे हैं. इन तकनीक के जरिए बच्चों से दूर रहने के बावजूद वह अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं. लेकिन कई बार यही तकनीक इतनी खतरनाक साबित हो जाती है, जिसे देखने के बाद अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं होता.
अमेरिका के इलिनॉय में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. मां उस वक्त वक्त डर गई, जब उसने रात को बिस्तर पर बच्चे के पास एक ‘भूत के बच्चे’ को सोता देखा. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, मार्टीजा सिबुल्स सोने जा रही थीं, तभी उन्होंने सीसीटीवी के जरिए अपने बच्चे के बेडरूम को चेक किया. उन्होंने देखा कि 18 महीने के बच्चे के पास एक और बच्चा सो रहा है. तस्वीर को देख वो डर गईं और वो बहुत मुश्किल से रात को सो पाईं.
मार्टीजा ने तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ”पिछली रात मुझे यकीन था कि बिस्तर पर मेरे बेटे के साथ एक भूत का बच्चा सो रहा था. मैं इतना डर गई थी, कि रात को बहुत मुश्किल से सो पाई. मैं फ्लैशलाइट लेकर बच्चे के कमरे में भी पहुंची थी.
याहू न्यूज को मार्टीजा ने बताया, ”मुझे लगा कि मेरी आंखें मुझ पर चालें खेल रही हैं. मैंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन यह वास्तव में मुझे परेशान करने लगा था. मुझे कुछ हद तक भूत पर विश्वास है. लेकिन मैंने खुद को समझाने की कोशिश की कि ऐसा हो नहीं सकता.”