लखनऊ, कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम देर रात घोषित कर दिये गये। जिसमें अध्यक्ष पद पर बलजीत सिंह यादव ने विजय हासिल की है। महामंत्री पद पर
राकेश कुमार तिवारी विजयी घोषित किये गयें। मंगलवार देर रात्रि खत्म हुई मतगणना के बाद एल्डर्स कमेटी ने दोनों विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए।
कानपुर में बार एसोसिएशन चुनाव में जहां कांटे की टक्कर के बाद बलजीत यादव अध्यक्ष पद पर विजयी रहे, वहीं महामंत्री पद पर राकेश तिवारी ने 1415 मतों के अंतर से एकतरफा जीत पाई। दोनों पदों के लिए छह-छह प्रत्याशी मैदान में थे।
कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान मे थे। जिसमें काली शंकर मिश्रा को 53, नरेश चंद्र त्रिपाठी को 1529, बलजीत यादव को 1787, गणेश दीक्षित को 472, विनोद मिश्रा को 157 और श्याम सिंह को 54 वोट प्राप्त हुये। अध्यक्ष पद के लिये कुल मत 4067 पड़े, जिसमें वैध मत 4052 रहे। 15 मत अवैध घोषित कर दिये गये।
वहीं, कानपुर बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद पर, राकेश कुमार तिवारी विजयी घोषित हुये। वह 1415 वोटो के भारी अंतर से चुनाव जीत गए है। महामंत्री पद पर उम्मीदवारों को प्राप्त मत इसप्रकार हैं- जगजीवन -104, विमल सिंह -59, पवन तिवारी – 450, अनुराग श्रीवास्तव – 646, राकेश तिवारी – 2087 और आदित्य सिंह को 672 वोट मिले। महामंत्री पद के लिये कुल मत 4067 पड़े, जिसमें वैध मत 4018 रहे। 49 मत अवैध घोषित कर दिये गये।
अध्यक्ष पद पर विवाद होने पर दोबारा मतगणना की मांग की गई। जिस पर बार कौंसिल उपाध्यक्ष ने स्वयं अंतिम विवादित मतों की गिनती कर मामले का पटाक्षेप किया। मतगणना स्थल के बाहर खड़े समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े और विजयी जुलूस भी निकाला।