सहारनपुर, उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कतुबशेर में रविवार को क्रेन की चपेट में आकर एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार की सुबह थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत मण्डी रोड पर चीनी मिल निवासी विनोद कुमार का 19 वर्षीय पुत्र हनी क्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने वहां पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया और वहां प्रदर्शन करते हुए लकड़ी की टाल में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी उचित मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े थे।
बाद में मौके पर पहुंचे सांसद राघवलखनपाल शर्मा और पूर्व विधायक राजीव गुम्बर के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रास्ते का जाम खोला और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।