नई दिल्ली, एक इमारत में शक्तिशाली विस्फोट में 2 दमकल कर्मी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हो गए. इस धमाके से बेकरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
शहर के 9वें जिला, आवासीय और शॉपिंग इलाके में सुबह करीब नौ बजे विस्फोट के बाद आग लग गई. बताया गया कि बेकरी में धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ. टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गली में मलबा फैला हुआ दिख रहा है और इमारत के निचले हिस्से में आग लगी हुई है. विस्फोट में वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई.
फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों की हालत नाजुक है और 37 अन्य घायल हैं.