काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक
March 17, 2020
वाराणसी,कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन करने पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने आज यहां संवादाताओं को बताया कि श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर से दर्शन-पूजन कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के साफ-सफाई के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। ऐहतियाती उपाये किये बिना किसी को भी मंदिर परिसर में जाने की जाजत नहीं है।