काेरोना संक्रमण से निपटने के लिए, इन दवाओं के निर्यात पर लगा प्रतिबंध

नयी दिल्ली ,  सरकार ने काेरोना विषाणु के संक्रमण से निपटने के लिए पैरासिटामोल तथा अन्य दवाओं के निर्यात पर पूरी तरह से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि सरकार ने सक्रिय औषधि अवयव (एपीआई) और उनसे तैयार नुस्खों के संबंध में निर्यात नीति तथा प्रतिबंधित निर्यात में संशोधन किया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि पैरासिटामोल, टिनिडेजोल, मेट्रोनीडेजोल, ऐसीक्लोविर, विटामिन बी 1, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, प्रोजेस्टेरोन, क्लोरेमफेनिकोल, एरिथ्रोमाइसिन साल्ट, नियोमाइसीन, क्लिंडामाइसिन साल्ट और ऑरनीडिजोल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध फौरन प्रभाव में आ जायेंगे और अगले आदेशों तक लागू रहेंगे।

Related Articles

Back to top button