यहां पर छठ पूजा के आयोजन पर लगी रोक

भुवनेश्वर , ओडिशा सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर 20 और 21 नवंबर को नदियों के किनारे एवं घाटों पर सामूहिक स्नान पर रोक लगा दी है।
सरकार ने लोगों को कोरोना सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूजा से जुड़े सभी अनुष्ठान अपने घरों पर आयोजित करने तथा सामूहिक तौर पर एकत्र होने से बचने की भी सलाह दी है। इस संबंध में विशेष राहत आयुक्त द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य कोरोना महामारी के एक महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाना एवं इसका सख्ती से पालन करना आवश्यक है।
सरकार का विचार है कि चूंकि छठ पूजा निकट आ रही है, ऐसे में राज्य में नदी तट / घाटों पर लोगों की बड़ी मंडली जगह-जगह एकत्र होगी, जिससे कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार की आशंका है।
गौरतलब है कि राज्य में अब तक 3,10,052 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 3,00,474 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1613 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 7,965 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।