बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी स्पेशल 28 से बहाल

अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया गया था। लेकिन अब आंदोलन समाप्त होने पर इस ट्रेन को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन संख्या 09027/09028 बांद्रा–जम्मूतवी-बांद्रा स्पेशल: ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा–जम्मूतवी 28 नवम्बर से पुनः अपने निर्धारित मार्ग एवं समय से चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09028 जम्मूतवी–बांद्रा स्पेशल 30 नवम्बर से पुनः अपने निर्धारित मार्ग एवं समय से चलेगी।

Related Articles

Back to top button