इस बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, कल से लागू होगा यह नियम

नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती की है। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए की गई है. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती 1 मार्च 2019 से की गई है।

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए न यूज करें डेबिट कार्ड, ये है बड़ी वजह

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं घर बैठे सिर्फ एक SMS से ऐसे करें पता…

एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 फीसद से कम कर 8.45 फीसद कर दी गई है। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दर कम कर 8.65 फीसद होगी। एक दिन, एक महीना, तीन, छह महीने के लिए एमसीएलआर को भी 0.10 फीसद कम कर क्रमश: 8.05 फीसद, 8.10 फीसद और 8.15 फीसद कर दिया गया है। बैंक ने बताया कि वहीं आधार दर 9.25 फीसद बनी रहेगी।

जानें कौन से ऐंड्रॉयड ऐप्स स्लो कर रहे हैं फोन, चेंज करें सेटिंग्स

गलती से किया गया ईमेल ऐसे रोकें….

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8 फरवरी को 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसद की कटौती करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 2018-19 की अंतिम द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर (रेपो रेट) को 0.25 फीसद कम कर 6.25 फीसद कर दिया था। इससे बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हो गया था।

Related Articles

Back to top button