6 महीने बाद खुलेगा बांके बिहारी मंदिर, इस तरह से होंगे भक्तों को दर्शन

मथुरा, कोरोना संक्रमण एवं जीर्णोद्धार कार्य के चलते करीब छह माह से बंद भारत का विख्यात बांके बिहारी मन्दिर 17 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा।

मन्दिर के सेवायत आचार्य शशांक गोस्वामी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाने के बाद मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिया गया था। कुछ समय पहले मन्दिर के चौक में अचानक बड़ा गड्ढा हो जाने के कारण उसका जीर्णोद्धार कार्य न्यायालय के आदेश से शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य अगले महीने के पहले पखवारे यानी 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। मन्दिर प्रबंन्धन ने गोस्वामी समाज के सलाह मशविरे के बाद मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए 17 अक्टूबर से खोलने का निर्णय किया है।

श्री गोस्वामी के अनुसार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाईजारी का पालन करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को न केवल मास्क पहनना आवश्यक होगा बल्कि सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।

Related Articles

Back to top button