चाईबासा, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी ने पहली बार शहर के बीच स्थित मंगलाहाट एवं आसपास के क्षेत्रों में बीती रात अपने बैनर-पोस्टर लगाकर शहर में लोगों को भयभीत करने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों ने लोगों में डर पैदा करने के उद्देश्य से पोस्टर लगाए हैं। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।